19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर टला मॉनसून, 23 जून के बाद बारिश की संभावना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में अब 22 जून के बाद बारिश की संभावना बन रही है. यह पांचवां मौका है जब मौसम विभाग ने मॉनसून आने की तिथि आगे बढ़ने की भविष्यवाणी की है. मॉनसून आने में देर होने से खरीफ की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से किसान […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में अब 22 जून के बाद बारिश की संभावना बन रही है. यह पांचवां मौका है जब मौसम विभाग ने मॉनसून आने की तिथि आगे बढ़ने की भविष्यवाणी की है. मॉनसून आने में देर होने से खरीफ की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से किसान धान के बिचड़ा की बोआई नहीं कर रहे हैं. इससे धान की रोपनी में देरी होने संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में मॉनसून विलंब कर रहा है. उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में 20 से 22 जून के बीच हल्के व उसके बाद मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. उत्तर बिहार के तराई जिलों में पूर्वानुमान की अवधि में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मैदानी इलाके के जिलों में 23 से 24 जून के आसपास हल्की बारिश हो सकती है. आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 55 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 45 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 37़ 7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य 3़ 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26़ 0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. बारिश नहीं होने से तापमान फिर बढ़ रहा है. दो दिन पूर्व तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें