मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2012-14 के करीब दो दर्जन एमबीए छात्रों ने मंगलवार को कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला से मुलाकात की. वे लोग एमबीए कोर्स की फीस 70 हजार रुपये से घटा कर 48 हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं. करीब आधा घंटे तक चली इस वार्ता के दौरान एमबीए कोर्स के निदेशक डॉ अमोद प्रसाद व सहायक निदेशक डॉ शिवजी सिंह भी मौजूद थे. हालांकि इस बैठक को कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.
कुलसचिव डॉ शुक्ला ने इस मसले पर कुलपति, कुलानुशासक व परीक्षा नियंत्रक के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लेने का आश्वासन छात्रों को दिया. इससे पूर्व वे सिंडिकेट की उस बैठक की प्रोसिडिंग भी देखेंगे, जिसमें एमबीए कोर्स की फीस 48 से बढ़ा कर 70 हजार करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही वे पूर्व कुलपति डॉ कुमारेश्वर प्रसाद सिंह व अधिकारियों के बीच हुई उस वार्ता से संबंधित संचिका को भी देखेंगे, जिसमें उन लोगों ने मार्च 2013 से पूर्व एमबीए कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों से 70 हजार के बजाये 48 हजार रुपये लेने का फैसला लिया गया था.
वीसी नहीं ले सके फैसला
इससे पूर्व एमबीए के करीब दो दर्जन छात्रों ने सोमवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन लोगों ने उनसे फीस कटौती पर निर्णय लेने की मांग की थी. पर कुलपति ने उन्हें इस मसले पर परीक्षा नियंत्रक से बात करने की सलाह दी. जब छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले तब उन्होंने इसके लिए कुलसचिव से मिलने की बात कही थी.