मुजफ्फरपुर: स्टेशन रोड के नाले की उड़ाही शनिवार से होगी. नाले में सिल्ट जमा होने के कारण सालों भर स्टेशन रोड पर सड़ा हुआ पानी बहता रहता है. इससे निजात दिलाने के लिए डीएम अनुपम कुमार ने पहल किया है.
बताया जाता है कि दो वर्षो से नाले की सफाई नहीं की गयी है. गुरुवार को उन्होंने एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी व सीनियर डीइएन तीन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सारे मसलों पर चर्चा करते हुए शनिवार को सफाई कार्य कराने का निर्णय लिया गया. सफाई कार्य के लिए नगर निगम का भी सहयोग लिया जायेगा. शनिवार को सुबह नौ बजे से ही रेलवे व नगर निगम के मजदूर स्टेशन रोड के नाले की सफाई करेंगे.
वहीं सड़क के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जायेगा. रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से लगे झोपड़ी को पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटाया जायेगा. सदर अस्पताल मोड़ से नगर निगम गेट के मुहाने तक अभियान चलाया जायेगा. वहीं स्टेशन के सामने अवैध रूप से सड़क किनारे टेंपो को भी हटाया जायेगा.