28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मिनट रुकी वैशाली 25 मिनट लेट खुली पवन

मुजफ्फरपुर: हादसे को लेकर वैशाली सुपर फास्ट व पवन एक्सप्रेस को स्टेशन रोके रखा गया. इसका निर्देश प्रबंधक सुधीर कुमार ने जारी किया. बीस मिनट बाद जब मामला शांत हुआ, तो पहले वैशाली को प्लेटफॉर्म से रवाना किया गया. उसके पांच मिनट बाद पवन एक्सप्रेस स्टेशन से खुली. ट्रेन खुलने से पहले यात्रियों को ट्रेन […]

मुजफ्फरपुर: हादसे को लेकर वैशाली सुपर फास्ट व पवन एक्सप्रेस को स्टेशन रोके रखा गया. इसका निर्देश प्रबंधक सुधीर कुमार ने जारी किया. बीस मिनट बाद जब मामला शांत हुआ, तो पहले वैशाली को प्लेटफॉर्म से रवाना किया गया. उसके पांच मिनट बाद पवन एक्सप्रेस स्टेशन से खुली. ट्रेन खुलने से पहले यात्रियों को ट्रेन में बैठने की घोषणा भी की गयी. इसके कुछ देर बाद ट्रेनों को रवाना किया गया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि करंट की सूचना पर दोनों ट्रेनों से दर्जनों की संख्या में यात्री उतर कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गये थे.
बचा बड़ा हादसा
करंट से जंकशन पर बड़ा हादसा होने से बचा गया. जिस समय 25 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा उस वक्त प्लेटफॉर्म संख्या चार पर वैशाली सुपर फास्ट खड़ी थी. अगर वैशाली तार वैशाली पर गिर जाता, तो कई यात्रियों की जान जा सकती थी, लेकिन ट्रैक संख्या छह पर मालगाड़ी खड़ी थी और उसी पर टूटे तार का हैंगर लटक गया और वैशाली बच गयी. यात्री करंट के डर से ट्रेन से उतर कर भागने लगे थे. उनमें इतना डर बैठ गया था, वह ट्रेन पर बैठने से कतरा रहे थे.
दस मिनट पहले निकली थी मौर्य
3.40 बजे प्लेटफॉर्म एक से मौर्य एक्सप्रेस निकली थी. उससे पहले आम्रपाली 3.25 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो से गुजरी थी. दोनों ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक थी. रेलवे के अधिकारी भी मानते है कि अगर एक व दो पर ट्रेनें खड़ी रहती, तो ज्यादा यात्री भगदड़ में घायल होते. घटना के वक्त प्लेटफॉर्म एक व दो पर अगर कोई ट्रेनें आ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पवन एक्सप्रेस खड़ी थी. ट्रेन की बोगी से यात्री बेतहाशा ट्रैक पर भाग रहे थे और प्लेटफार्म संख्या एक व दो होकर जंकशन के बाहर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें