पताही. लगातार की जा रही बिजली की कटौती से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश है. यहां एनएचपीसी ने 3 वर्ष पूर्व विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया. इसमें क्षेत्र को चार फीडरों मे बांट कर पांच फीडर स्थापित किये गया थे, ताकि किसी फीडर में खराबी आने पर भी बिजली आपूर्ति मेंे कोई बाधा नहीं हो, परंतु निर्माण के तीसरे माह में ही पताही व मुजिया फीडर खराब हो गया. इसके बाद नवादा देवापुर व पताही फीडर से ही पूरे क्षेत्र मे विद्युत सप्लाइ किया जाने लगा़ इधर, छह महीने से पताही फीडर के जल जाने से हालात बहुत ही खराब हो गये हैं. शुरुआत में यहां के लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिला करती थी़ वह अब घट कर तीन से चार घंटे रह गई है़ मजेदार बात यह है कि मेंटेनेंस के लिए एक ही इलेक्ट्रिशियन है. उपभोक्ता नारायण पांडेय, नवादा के प्रो रामएकबाल सिंह, डॉ पुष्कर कुमार, नीतेश कुमार, डॉ रवि कश्यप ने कहा कि अगर हालात यही रही तो हमलोग आंदोलन सहित चक्का जाम करेंगे़ इधर, कनीय अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि 10 की जगह पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर होने से
Advertisement
पांच में तीन फीडर खराब
पताही. लगातार की जा रही बिजली की कटौती से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं में आक्रोश है. यहां एनएचपीसी ने 3 वर्ष पूर्व विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया. इसमें क्षेत्र को चार फीडरों मे बांट कर पांच फीडर स्थापित किये गया थे, ताकि किसी फीडर में खराबी आने पर भी बिजली आपूर्ति मेंे कोई बाधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement