मुजफ्फरपुर: जिला परिषद की बैठक की शुरुआत में ही पार्षदों ने आय-व्यय को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. साहेबगंज के पार्षद गंगा प्रसाद सिंह ने जिला पार्षद के आंतरिक संसाधन से प्राप्त आय का ब्योरा नहीं दिये जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पार्षदों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है कि विकास कार्य के मद में कितना खर्च किया जाता है. वहीं कर्मचारियों के वेतन मद में कितना व्यय होता है. इनका कहना था कि 40 फीसदी राशि कर्मचारियों के वेतन मद में भुगतान किया जाना है.
इस बात को लेकर काफी समय तक चले हंगामा के बाद एमएलसी दिनेश सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसके लिए 28 अक्तूबर को विशेष बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं जिला पार्षद द्वारा बनाये जा रहे मकानों पर खर्च हो रही राशि का भी पार्षदों ने जानकारी मांगी. शनिवार को करीब सात घंटे तक जिला परिषद सभागार में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, 14 विभागों में से सिर्फ सात विभागों की समीक्षा हुई.
सफाई देते रहे अधिकारी नहीं माने पार्षद
बैठक में विभाग के अधिकारी पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन पर सफाई देते रहे, लेकिन अफसरों के जवाब से असहमत जिप सदस्यों ने इसे कागजी कार्रवाई कहा. अधिकांश सदस्यों का कहना था कि सदन में जिन प्रस्ताव व मुद्दों पर निर्णय लिया जाता है, उसका अनुपालन नहीं होता है.
सदन में प्रमुख रूप से बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा हुई. चापाकल लगाने में अनियमितता बरने का मामला सामने आया. जिप सदस्यों का आरोप था कि पीएचइडी विभाग का संवेदक पर नियंत्रण नहीं होने से चापाकल लगाने में घटिया पाइप व उपकरण का उपयोग किया जाता है. चापाकल को तय मानक के अनुसार गहराई तक नहीं गाड़ा जाता है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिषद के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सह डीडीसी विश्वनाथ चौधरी ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकलों की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है.
सकरा के जिला परिषद सदस्य अंजना कुशवाहा ने बताया कि उनके क्षेत्र के अधिकांश चापाकल गाड़ने के बाद खराब हो गये. बिना कनेक्शन दुबहा के राजापुर गांव में लोगों को बिजली बिल थमा दिया गया है.
वहीं, पीएचसी में महिला चिकित्सक के नहीं होने का मामला भी उठाया गया. ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने के मामले में सिविल सजर्न ज्ञान भूषण ने बताया कि बेहोशी के एक डॉक्टर होने से परेशानी हो रही है. साहेबगंज के जिप सदस्य राम नरेश मालाकार ने साहेबगंज के राजेपुर लखना व देवरिया हाई स्कूल (टेन प्लस टू) को डिग्री कॉलेज का दर्ज देने को प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे मंजूर कर लिया गया.
इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार लाने की बात भी कही गयी. कृषि एवं शिक्षा विभाग की भी आंशिक रूप से समीक्षा की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा चंदा देवी, गायघाट विधायक वीणा देवी,पारू विधायक अशोक सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रमीला देवी सहित जिप सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद थे.