22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश बाबू ने पूर्ण स्वराज के लिए दिया था आर्थिक आजादी पर जोर

फोटो :: दीपक- एमपीएस साइंस कॉलेज में मनी 114वीं जयंतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमहेश बाबू बिहार के उन गिने-चुने नेताओं में से थे, जिन्होंने राजनीति को समाजसेवा का माध्यम माना था. वे महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायियों में से थे. यही कारण है कि वे आर्थिक आजादी को पूर्ण स्वराज की प्राथमिक शर्त मानते थे और इसी लक्ष्य […]

फोटो :: दीपक- एमपीएस साइंस कॉलेज में मनी 114वीं जयंतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमहेश बाबू बिहार के उन गिने-चुने नेताओं में से थे, जिन्होंने राजनीति को समाजसेवा का माध्यम माना था. वे महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायियों में से थे. यही कारण है कि वे आर्थिक आजादी को पूर्ण स्वराज की प्राथमिक शर्त मानते थे और इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आजीवन कटिबद्ध रहे. ये बातें एमपीएस साइंस कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ शेखर शंकर मिर ने कहीं. वे सोमवार को कॉलेज में आयोजित महेश प्रसाद सिन्हा की 114वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इस उद्योग से जोड़ा. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने कहा, महेश बाबू अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने वाले नेता थे. प्रो अमरेंद्र ठाकुर ने कहा, महेश बाबू ने बिहार की उच्च शिक्षा के विकास और प्रसार में महती भूमिका निभायी. अध्यक्षता बर्सर डॉ राम नरेश सिंह ने की. मौके पर डॉ जेपीएन देव, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ राज कुमार सिंह, डॉ ज्योति नारायण सिंह, राजीव रंजन, सुनील कुमार, राजीव कुमार, पीसी शुक्ला, छात्र नेता अमूल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें