22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर चार लोग नदी में डूबे, दो की मौत

मुजफ्फरपुर: नगर थाना और अहियापुर थाना क्षेत्र के बुढ़ी नदी में दो व्यक्ति शनिवार को नहाने के क्रम में डूब गये. वहीं, गोताखोर व स्थानीय लोगों की मदद से एक को बचा लिया गया. लेकिन, एक ही मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनासर बैंक चौक स्थित हजम टोली […]

मुजफ्फरपुर: नगर थाना और अहियापुर थाना क्षेत्र के बुढ़ी नदी में दो व्यक्ति शनिवार को नहाने के क्रम में डूब गये. वहीं, गोताखोर व स्थानीय लोगों की मदद से एक को बचा लिया गया. लेकिन, एक ही मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनासर बैंक चौक स्थित हजम टोली निवासी जगन्नाथ साह के पुत्र महेश साह के रुप में की गयी है. अचेत अवस्था में नदी से बाहर निकाले गये युवक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर मोहल्ला निवासी अभय कुमार के रूप में की गयी है. बताया यह भी जा रहा है कि अभय पटना में कार्यरत एक दारोगा का पुत्र है.

उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर स्थित बुढ़ी नदी में आधा दर्जन युवक नहाने गये थे. इसी क्रम में अभय डूबने लगा. यह देख कर उसके अन्य साथ चिल्लाने लगे. उन लोगों की आवाज सुन कर वहां दादर मोहल्ला के लोग जुट गये. उनके प्रयास से अभय को आनन-फानन में नदी से निकाला गया.लोगों ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया है. बताया जाता है कि उसके पिता दारोगा है.

पटना में कार्यरत है. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदपुर स्थित सीढ़ी घाट दाह संस्कार में शामिल होने गये बनारस बैंक चौक निवासी महेश साह की मौत नहाने के दौरान नदी मे ंडूबने से शनिवार शाम को हो गयी. पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को निकाला.बताया जाता है कि महेश के रिश्तेदार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसकी दाह संस्कार सीढ़ी घाट पर किया जा रहा है. दाह संस्कार के बाद कुछ लोग नदी में नहाने चले गये. जहां वह डूब गया. मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के गंवसरा मन में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी.

बताया जाता है कि दो अन्य बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक गंवसरा गांव के लालबाबू सहनी की पुत्री प्रीति (12) व अवधेश कुमार (10) अन्य बच्चों के साथ मन में नहाने गये थे. इसी दौरान वे डूब गये. वहां खड़े लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और वासू सहनी की पुत्री चांदनी (10) को डूबने से बचा लिया. हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी है. उसका इलाज शहर के केजरीवाल अस्पताल में चल रहा है. लालबाबू के घर में इस घटना से मातम पसर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें