संवाददाता,मुजफ्फरपुर रामदयालु व कच्ची पक्की इलाके में शनिवार के दिन भी बिजली की आंख मिचौली चल रही थी. उमस वाली भीषण गरमी में बिजली की लगातार आवाजाही से खास तौर से बच्चें काफी परेशान थे. बिजली की स्थिति की रिपोर्ट हम मोहल्ले वासी की जुबानी बता रहे है. दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे रात तक मझौली धर्मदास कच्ची-पक्की निवासी गृहणी खुशबू कुमारी व सोनी कुमारी ने बिजली का रिपोर्ट चार्ट तैयार किया. रिपोर्ट बताते है कि किस तरह लोगों को इस गरमी में बिजली के खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों गृहणी की रिपोर्ट पेस कर रहे है.समय बिजली की स्थित 12 : 16 कटी12 : 21 आयी 1 : 18 कटी 1 : 24 आयी 2 : 53 कटी 3 : 15 आयी 3 : 39 कटी 3 : 42 आयी 4 : 45 कटी 5 : 02 आयी 5 : 31 कटी 5 : 49 आयी 6 : 33 कटी 6 : 57 आयी 7 : 01 कटी 7 : 05 आयी 8 : 09 कटी 9 : 01 आयी 9 : 22 कटी 9 : 25 आयी
Advertisement
दस घंटे में 20 बार बत्ती हुई गुल – रामदयालु कच्ची-पक्की
संवाददाता,मुजफ्फरपुर रामदयालु व कच्ची पक्की इलाके में शनिवार के दिन भी बिजली की आंख मिचौली चल रही थी. उमस वाली भीषण गरमी में बिजली की लगातार आवाजाही से खास तौर से बच्चें काफी परेशान थे. बिजली की स्थिति की रिपोर्ट हम मोहल्ले वासी की जुबानी बता रहे है. दोपहर 12 बजे से रात के 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement