मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर कार्यालय में गुरुवार को स्वर्ण वर्षा ऑफर के दूसरे लकी ड्रा विजेताओं के बीच उपहारों का वितरण किया गया. उपहार लेने के लिए सुबह से ही कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा. सुबह से शाम तक भाग्यशाली विजेताओं ने अपना उपहार प्राप्त किया. उपहार पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे थे. इस मौके पर विजेताओं ने प्रभात खबर की इस पहल की खूब सराहना की. लोगों का कहना था कि प्रभात खबर पाठकों का ख्याल रख कर उन्हें पुरस्कृत कर रहा है. यह उनके लिए सम्मान की बात है. अखबार ऐसे ही अपने पाठकों का ख्याल हमेशा रखे.
कुम्हारा के दीपक को मिला चांदी का सिक्का
सकरा के कुम्हारा निवासी दीपक कुमार को चांदी का सिक्का मिला. लकी ड्रा में भाग्यशाली विजेता चुने जाने वाले दीपक इस उपहार को पाकर काफी खुश थे.
उन्होंने कहा कि अखबार का यह सम्मान पाकर उन्हें काफी खुशी मिली है. अखबार ऐसे भी न्यूज के मामले में अन्य अखबारों से बेहतर है. उन्होंने कहा कि अखबार जिस तरह अपने पाठकों का ख्याल रख रहा है, वह खुशी की बात है. बनारस बैंक चौक निवासी मो सावन फ्लास्क पाकर खुश थे. उन्होंने कहा कि उन्हें उपहार मिलने से संतोष है. उपहार छोटा हो या बड़ा, यह सम्मान की चीज है. प्रभात खबर के लकी ड्रा में वह भाग्यशाली बने, यह उनके लिए बड़ी बात है.
पुरस्कार वितरण के समय बिजनेस हेड निर्भय सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश कुमार झा, विज्ञापन प्रबंधक निश्चल कुमार व
लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.