-हड़ताल के 21 वां दिन भी आम सभा जारी -थाने में तैनात पुलिस कर्मी दो शिफ्ट में कर रहे डयूटी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: होमगार्ड जवानों के हड़ताला का गुरुवार को 21 वां दिन रहा. जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने आम सभा के दौरान कहा कि 9 जून को केंद्रीय संघ के आ ान पर गृहरक्षक पटना में जमा होंगे. आंदोलनकारी होमगार्ड के जवान अनुशासित बल की तरह पटना जाकर रैली के दौरान चट्टानी एकता दिखाते हुए प्रदर्शन करेंगे. जिला के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व सचिव गृहरक्षकों के सैन्य संख्या व नाम अंकित करेंगे, जिससे जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दी जा सके. सभा स्थल पर निरंजन ठाकुर, अमरेश ठाकुर, कृष्णनंदन चौधरी, नथुनी बैठा, केदार सहनी सहित कई अन्य उपस्थित थे. वैकल्पिक व्यवस्था से चल रहा काम हड़ताली होमगार्ड जवानों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में चौकीदारों को लगाया गया है. लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो रहे है. थानों में तैनात पुलिस बल को दो-दो शिफ्ट डयूटी करना पड़ रहा है. बैंकों के चेस्ट में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. हड़ताल के शुरुआती दौर में ट्रैफिक में एनसीसी व स्काउट के कैडेट को तैनात किया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद ही कैडेट हट गये. सरैयागंज टावर, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौराहा, जीरोमाइल सहित कई जगह पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.
Advertisement
हड़ताली होमगार्ड का 9 जून को पटना में प्रदर्शन
-हड़ताल के 21 वां दिन भी आम सभा जारी -थाने में तैनात पुलिस कर्मी दो शिफ्ट में कर रहे डयूटी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: होमगार्ड जवानों के हड़ताला का गुरुवार को 21 वां दिन रहा. जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने आम सभा के दौरान कहा कि 9 जून को केंद्रीय संघ के आ ान पर गृहरक्षक पटना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement