-चंदवारा का है अलीखान उर्फ सोनू-राजेश भगत के घर में घुस कर रहा था चोरी- पूर्व में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम -मिठनपुरा पुलिस ने भेजा जेल फोटो माधव 2वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जिला स्कूल के कर्मचारी राजेश भगत के घर में घुस कर चोरी करते अली खान उर्फ सोनू को रंगे हाथ धर दबोचा गया. मौके पर ही उसकी पिटाई कर मिठनपुरा थाने के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में उसने दर्जनों साथियों के नाम पुलिस को बताये है, जिसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, राजेश भगत जिला स्कूल में कार्यरत है. कैंपस में उनका र्क्वाटर है. बुधवार तड़के वह घर में सपरिवार सोये हुए थे. इसी बीच घर के अंदर घुस कर सोनू चोरी करने लगा. खटपट की आवाज सुन कर परिजनों की नींद टूट गयी.लोगों ने देखा कि एक युवक सामान चोरी कर जेब मेें रख रहा है. शोर मचने पर वह भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसकी पहचान चंदवारा मेहता कंपाउंड निवासी अली खान उर्फ सोनू के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस उसे थाने ले आयी. उसने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घर में घुस कर सामान गायब कर देता था. अक्सर शादी-समारोह में वह चोरी की घटना को अंजाम देता है. उसने शहर के कई शटरतोड़वा गिरोह के सदस्यों के नाम बताये है. इधर, नगर थाने में सोनू के पिता ने भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पूछताछ के बाद देर शाम उसे जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
जिला स्कूल कैंपस में चोरी करते रंगे हाथ धराया
-चंदवारा का है अलीखान उर्फ सोनू-राजेश भगत के घर में घुस कर रहा था चोरी- पूर्व में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम -मिठनपुरा पुलिस ने भेजा जेल फोटो माधव 2वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जिला स्कूल के कर्मचारी राजेश भगत के घर में घुस कर चोरी करते अली खान उर्फ सोनू को रंगे हाथ धर दबोचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement