फेनहारा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यद्वार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को 11 सूत्री मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा़ मौके पर कुमारी अर्चना सिन्हा, रंभा कुमारी, बेबी कुमारी, कविता कुमारी, मधुुलता कुमारी, माला कुमारी मौजूद थीं.एसडीओ ने की धान खरीदारी की जांचपताही. जिलाधिकारी के आदेश पर पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने प्रखंड के सभी पैक्सों में किसानों से मिल धान खरीदारी की जांच की़ ज्ञात हो कि प्रखंड के 15 पैक्सों में से देवापुर व गोनाही को छोड़ शेष 13 पैक्सों द्वारा धान की खरीद की गई है. इसमें सरकारी आदेशांेे व बार- बार बदले गये नियम के पचड़े में फंस 50 प्रतिशत से ज्यादा धान पैक्स के गोदाम व खुले आसमान में बेमौसम बरसात से बरबादी के कगार पर पहुंच गये हैं़ पैक्स अध्यक्ष को जहां किसान कोसने से लेकर अपशब्द तक बोलना शुरू कर दिये हैं़ वहीं पैक्स अध्यक्ष अब मजबूर होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे थे़ मौके की नजाकत को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ पकड़ीदयाल को जांच रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है, ताकि किसानों के खाते में शीघ्र रुपया भेजा जा सके़ जांच के बाद श्री कुमार ने कहा की सबसे बुरा हाल पताही पूर्वी पैक्स का है, जहां सैकड़ों बोरा धान खुले आसमान के नीचे बरबाद हो रहे हैं़ वहीं एक- दो पैक्सोंे द्वारा बनिया से धान खरीदे जाने की बात भी सामने आई है, जिसका जांच किया जा रहा है़ शीघ्र ही धान का उठाव शुरू कर किसानों के खाते में राशि भेजने का कार्य शुरू करवाया जायेगा़ मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, विनय कुमार पांडेय, सुरेश यादव के साथ ही दर्जनों किसानों ने अपने कागजातों का सत्यापन कराया़
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी
फेनहारा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यद्वार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को 11 सूत्री मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा़ मौके पर कुमारी अर्चना सिन्हा, रंभा कुमारी, बेबी कुमारी, कविता कुमारी, मधुुलता कुमारी, माला कुमारी मौजूद थीं.एसडीओ ने की धान खरीदारी की जांचपताही. जिलाधिकारी के आदेश पर पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement