पीएचसी से लौटे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था मीनापुर. संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्थानीय पीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. डाक्टरों की उपस्थिति के बावजूद ओपीडी से दर्जनों मरीजों को निराश लौटना पड़ा. ओपीडी मंे तैनात डॉ रजनीश गांधी व डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजांे का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण ओपीडी प्रभावित रहा. हालांकि इमरजेंसी सेवा पर हड़ताल का असर नहीं दिखा.दो मरीजो को एंटीरेबीज इंजेक्शन दिये गये. कम्पाउंडर राजेंद्र प्रसाद व दिनेश नंदन चौधरी ने बताया कि हड़ताल से उनलोगांे की परेशानी बढ़ गयी है. प्रसव विभाग में एएनएम नीला रंजन मंगलवार की सुबह तक सात महिलाओं के प्रसव करवाये. हड़ताल के कारण मंगलवार को पीएचसी मे सन्नाटा पसरा रहा. पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रमोहन मिश्रा बताते हैं कि इमरजेंसी सेवा में उपचार किया जा रहा है. मुशहरी. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल का पूरा असर देखा गया. इमरजेंसी, इंसेफेलाइटिस व दुर्घटनाओं को छोड़ अन्य मरीजों का उपचार नहीं हो सका. स्वास्थ्य कर्मियों ने पीएचसी के मुख्य द्वार पर धरना दिया. धरनास्थल पर शीला शर्मा की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें टप्पू गुप्ता, मनीष कुमार, राजेश कुमार, मोअत्तर अंजुम, अमित मिश्रा, विजय सिंह आदि ने भी विचार रखे. हड़ताल 12 बजे दिन में शुरु की गयी. संघ के लोगों ने सफलता का दावा किया है. कहा कि मांगें पूरी होने तक इमरजेंसी को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बाधित रहेंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
संविदा कर्मियों की हड़ताल कंपाइल
पीएचसी से लौटे मरीज, चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था मीनापुर. संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्थानीय पीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. डाक्टरों की उपस्थिति के बावजूद ओपीडी से दर्जनों मरीजों को निराश लौटना पड़ा. ओपीडी मंे तैनात डॉ रजनीश गांधी व डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजांे का रजिस्ट्रेशन नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement