मोतीपुर: लूट के दर्जन भर मामले के अभियुक्त मोतीपुर के बथना निवासी रंधीर भगत को स्थानीय पुलिस ने एक बोलेरो (संख्या जेएच 0 जे-7610) सहित मंगलवार की रात मोतीपुर बस स्टैंड चौक से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी मोतीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल ने किया है.
थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रंधीर भगत मोतीपुर बस स्टैंड चौक पर है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड में छापेमारी की. एक सर्विसिंग सेंटर पर बोलेरो धुलवाते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर मोतीपुर, पिपरा, मेहसी सहित अन्य थाने में दर्जन भर बाइक लूट समेत अन्य मामले दर्ज है. पुलिसिया पूछताछ में रंधीर ने मोतीुपर पुलिस को अपने संगठित गिरोह के बारे में कई जानकारी उपलब्ध करायी है. उसके पास जब्त बोलेरो का सत्यापन पुलिस कर रही है.
बता दें कि रंधीर भगत मोतीपुर समेत चंपारण के सीमा क्षेत्रों में कई लूट की घटनाओं को अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम दे चुका है़ उसके गिरोह के कई सदस्य अभी भी लूट के आरोप में विभिन्न जेलों में बंद है. मोतीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रंधीर की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस ने रंधीर भगत को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है़