विज्ञापन की खबर फोटो::::::::::::::::::::::: दीपक पुरस्कार के लिए लकी ड्रा के विजेताओं का कार्यालय में लगा रहा तांताछूट गये विजेताओं के लिए आज आज भी बंटेगा पुरस्कारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा विजेताओं ने शनिवार को भी अखबार कार्यालय से उपहार प्राप्त किया. उपहार पाने के लिए यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. शाम तक सैकड़ों विजेताओं ने अखबार कार्यालय से अपना पुरस्कार प्राप्त किया. विजेताओं को अखबार के बिजनेस हेड निर्भय सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश झा, विज्ञापन प्रबंधक निश्चल कुमार व लेखा प्रबंधक अनिरुद्ध सिन्हा ने पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार के लिए कार्यालय में पहुंचे सैकड़ों लोग पुरस्कार पाकर खुश थे. लोगों का कहना था कि पुरस्कार पाकर उन्हें खुशी महसूस हो रही है. अखबार ने अपने पाठकों को इतना ख्याल रखा है, यह सम्मान की बात है. सुस्ता के चंद्रशेखर झा ने तीन ग्राम चांदी का सिक्का प्राप्त करने के बाद कहा कि अखबार की ओर से यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं. हमारे परिवार में लोग प्रभात खबर ही पढ़ते हैं. घर के लोगों ने ही कूपन काट कर चिपकाया था. पुरस्कार की घोषणा से वे लोग भी काफी खुश हैं. यह अखबार हर मामले में दूसरों से बेहतर है. इसमें हर वर्ग के लिए सामग्री है. अखबार ऐसे ही अपने पाठकों का ख्याल रखे. प्रसार प्रबंधक अमरेश झा ने कहा कि पुरस्कार वितरण रविवार को भी जारी रहेगा.स्वर्ण वर्षा ऑफर का दूसरा लकी ड्रा आजस्वर्ण वर्षा ऑफर का दूसरा लकी ड्रा आज प्रभात खबर कार्यालय में निकाला जायेगा. शहर के गण्यमान्य लोग लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं का निर्णय करेंगे. विजेताओं की सूची अखबार में प्रकाशित की जायेगी..
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वर्ण वर्षा ऑफर में चंद्रभूषण को मिला चांदी का सिक्का
विज्ञापन की खबर फोटो::::::::::::::::::::::: दीपक पुरस्कार के लिए लकी ड्रा के विजेताओं का कार्यालय में लगा रहा तांताछूट गये विजेताओं के लिए आज आज भी बंटेगा पुरस्कारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के स्वर्ण वर्षा ऑफर के लकी ड्रा विजेताओं ने शनिवार को भी अखबार कार्यालय से उपहार प्राप्त किया. उपहार पाने के लिए यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement