Advertisement
एमआइटी छात्रों का प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के सेकेंड इयर के छात्र अतुल कुमार के निष्कासन और दो अन्य छात्रों गौरव कुमार व राहुल कुमार पर पांच-पांच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाये जाने से आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्राचार्य का कक्ष बंद था. उसमें ताला लटक रहा था. […]
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के सेकेंड इयर के छात्र अतुल कुमार के निष्कासन और दो अन्य छात्रों गौरव कुमार व राहुल कुमार पर पांच-पांच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाये जाने से आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्राचार्य का कक्ष बंद था.
उसमें ताला लटक रहा था. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए शिक्षकों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में ब्रह्मपुरा पुलिस ने वहां पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सभी छात्र हॉस्टल को लौट गये.
शिक्षक व संयुक्त निबंधक मणिकांत कुमार की पिटाई के मामले में गुरुवार को अनुशासन समिति ने दोषी छात्रों पर कार्रवाई का कठोर फैसला सुनाया था. इसमें तीन छात्रों पर गाज गिरी. इसमें अतुल को दो वर्षो के लिए निष्कासन और गौरव व राहुल पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. यह खबर जैसे ही छात्रों को मिली, वे संस्थान प्रबंधन के विरुद्ध गोलबंद होने लगे. शाम में बैठक कर कार्रवाई वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया. उसी निर्णय के आलोक में शुक्रवार को सभी छात्रों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना था कि संयुक्त निबंधक के साथ तो कुछ हुआ ही नहीं, फिर तीन-तीन छात्रों को जुर्माने का फैसला क्यों लिया गया. जान-बूझकर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है. संस्थान प्रबंधन को अपना निर्णय वापस लेना होगा. वर्ना आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement