28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो :: सिंडिकेट बैंक ने दिया 7.15 करोड़ का ऋण

फोटो : दीपक में सिंडिकेट बैंक नाम से————————– रामदयालु में आयोजित शिविर में पांच शाखाओं ने लिया भाग- शिक्षा, गृह, कार, व्यवसाय सहित अन्य क्षेत्र में 92 का ऋण स्वीकृतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिंडिकेट बैंक की ओर से शुक्रवार को आरडीएस कॉलेज के निकट स्थित सिंडिकेट बैंक टीसीडी (तिरहुत कैनाल डिविजन) शाखा के निकट मेगा ऋण शिविर का […]

फोटो : दीपक में सिंडिकेट बैंक नाम से————————– रामदयालु में आयोजित शिविर में पांच शाखाओं ने लिया भाग- शिक्षा, गृह, कार, व्यवसाय सहित अन्य क्षेत्र में 92 का ऋण स्वीकृतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसिंडिकेट बैंक की ओर से शुक्रवार को आरडीएस कॉलेज के निकट स्थित सिंडिकेट बैंक टीसीडी (तिरहुत कैनाल डिविजन) शाखा के निकट मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की पांच शाखाओं ने भाग लिया. इस शिविर के दौरान 92 लोगों के 7.15 करोड़ ऋण के प्रस्ताव को स्वीकृत किया. इसमें शिक्षा ऋण, गृह ऋण, व्यवसाय ऋण, पर्सनल, कार ऋण, एसएमई ऋण आदि शामिल है. वहीं कुछ ग्राहक दस्तावेज की कमी के कारण शाखा में आकर ऋण लेने का समय लिया. शिविर के दौरान भगवानपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्राहकों को सिंड निवास, सिंड वाहन, सिंड महिला शक्ति, सिंड विद्या, सिंड एसएमई, सिंड ज्वैलर्स, सिंड होटल सहित विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही जमा योजना में सिंड स्मार्ट सी, सिंड जूनियर मिलिनियस, सिंड वाला शक्ति आदि के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए बैंक सदैव तत्पर है, इसी प्रयास के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया. ग्राहकों की ओर से शिविर में सुझाव मिले है उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आगे भी ऐसे शिविर के आयोजन समय समय पर किये जाते रहेंगे. ऋण शिविर में मुख्य शाखा के एसएम तपेश्वर प्रसाद, टीसीडी शाखा प्रबंधक केशव रंजन, रसूलपुर शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, डमुरी शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें