फोटो दीपकसाईं धाम मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट स्थित साईं धाम मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर गुरुवार को साईं जागरण का आयोजन किया गया. सबसे पहले भक्तों ने साईं बाबा का केक काटा. उसके बाद सौरभ सिंह व सुबोध सुमन ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत दोनों गायकों ने भक्तों ने तेरी जय हो गणेश, बिगड़ी मेरी बनादे ओ साईं शिरडी वाले भजन प्रस्तुत कर लोगों को खूब झूमाया. उसके बाद गायिक सोनू मुस्कान ने मंदिर सज गया प्यारा बाबा तुमको आना है,ओ मेरे साईं शिरडी वाले तेरे हैं शान निराले व शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली भजन सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी. गायिका लवली आनंद ने बोलो सदा जयकार शिरडी वाले साईं बाबा की प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. इस मौके पर गायक सकल बलमुआ ने भी कई भजनों को प्रस्तुत किया. इसके बाद साईं बाबा की झांकी प्रस्तुत की गयी. इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था. साईं भक्ति में डूबे गण्यमान्य लोगकार्यक्रम में मंत्री रमई राम, विधायक सुरेश शर्मा, विधायक वीणा देवी, विधायक रामसूरत राय, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, मेयर वर्षा सिंह, पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, जिप अध्यक्षा चंदा देवी, जदयू नेता अशोक सिंह, जदयू नेता भूषण झा, बंटी सिंह, राकेश रौशन, अन्नू, वीरेंद्र, आयुष, मंदिर अध्यक्षा शशि बाला चौधरी, विमल कुमार, राजा बाबू, रीना चंद्रा, प्रकाश चंद्रा, सीमा मिश्रा सहित एक सौ से अधिक भक्त मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
साईं जागरण में भजनों की धुन पर झुमे भक्त
फोटो दीपकसाईं धाम मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट स्थित साईं धाम मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर गुरुवार को साईं जागरण का आयोजन किया गया. सबसे पहले भक्तों ने साईं बाबा का केक काटा. उसके बाद सौरभ सिंह व सुबोध सुमन ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement