28 मई को बीएसएफसी कार्यालय व समाहरणालय में होगा प्रदर्शन जिला सहकारी संघ के नेताओं की प्रेसवार्ता वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय समेत सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में धान खरीद का 15 करोड़ रुपये बीएसएफसी के पास बकाया है. लेकिन, अधिकारी हैं कि भुगतान पर ध्यान नहीं देते हैं. जिले में खरीद हुई 14 हजार एमटी धान का उठाव नहीं हुआ. इस कारण पैक्स घाटे में जा रहा है. पैक्सों पर बैंक के ब्याज की मार पड़ रही है. श्री राय सदर अस्पताल रोड स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 28 मई को डीएम के समक्ष धान खरीद में लचर व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. आखिर किसानों का भुगतान कब होगा? वर्ष 2009 के फसल बीमा के लाभ 5339 किसानों को नहीं मिला है. इनका करीब तीन करोड़ रुपये बाकी है. वर्ष 2015 में रबी फसल के नुकसान का मुआवजा व केसीसी ऋण माफी का लाभ नहीं मिल रहा है. सहकारिता विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों का बोलबाला हो गया है. जिले में नील गाय व जंगली सूअर से किसान तंग है. सरकार चुप बैठी है. इन समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन होगा. लोगों से 28 मई को प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई है. इस मौके पर चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, पंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार शर्मा, मणि भूषण शर्मा, मथुरा प्रसाद चौधरी, सिकंदर राय शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
14 हजार मीटरिक टन धान का 15 करोड़ बकाया
28 मई को बीएसएफसी कार्यालय व समाहरणालय में होगा प्रदर्शन जिला सहकारी संघ के नेताओं की प्रेसवार्ता वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय समेत सभी नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में धान खरीद का 15 करोड़ रुपये बीएसएफसी के पास बकाया है. लेकिन, अधिकारी हैं कि भुगतान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement