– परिमाण विपत्र की मंजूरी में अधीक्षण अभियंता के पास फंसी है संचिका – भवन निर्माण की कई सालों से शुरू है कवायद – विभागीय बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने उठाया मुद्दा संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के प्रशासनिक भवन के निर्माण की कवायद कई सालों से चल रही है, लेकिन अबतक इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. पिछले एक माह से बिहार शहरी विकास अभिकरण के अधीक्षण अभियंता के पास परिमाण विपत्र की मंजूरी नहीं मिलने के कारण निर्माण से संबंधित संचिका फंसी है. इसके कारण इस वर्ष भी जलजमाव के बीच जर्जर भवन में निगम कर्मियों को काम करना होगा. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का कहना है कि एक माह के अंदर में टेंडर की प्रक्रिया कर भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बता दें कि 2.33 करोड़ रुपये विभाग से नगर निगम के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था. इसके करीब दो साल हो गये, लेकिन विभागीय पेच के कारण बार-बार मामला फंस जा रहा था. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद नये सिरे से डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा, लेकिन अधीक्षण अभियंता की मंजूरी नहीं मिलने के कारण मामला लंबित है. इस मुद्दे को सोमवार को नगर आयुक्त ने पटना में हुई विभागीय बैठक में उठाया. इसके बाद एक सप्ताह के अंदर मंजूरी देकर टेंडर में भेजने की बात कही गयी है.
Advertisement
निगम के प्रशासनिक भवन निर्माण का निकलेगा टेंडर
– परिमाण विपत्र की मंजूरी में अधीक्षण अभियंता के पास फंसी है संचिका – भवन निर्माण की कई सालों से शुरू है कवायद – विभागीय बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने उठाया मुद्दा संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के प्रशासनिक भवन के निर्माण की कवायद कई सालों से चल रही है, लेकिन अबतक इस पर अंतिम फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement