केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुरकेंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर ने सीबीएसइ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. फर्स्ट शिफ्ट में यहां 99.1 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा, साइंस स्ट्रीम में 66 में 65 छात्रों ने सफलता पायी है. यानी 98.48 छात्रों को सफलता मिली है. कॉमर्स में 45 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से सभी छात्रों को सफलता मिली है. कुल मिलाकर इस विद्यालय के 99.1 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की. प्राचार्य ने छात्रों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है. दूसरे शिफ्ट में साइंस में 29 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें सौ फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. परीक्षार्थी व प्राप्तांक फर्स्ट शिफ्ट साइंस अंकिता कुमारी 94.20 शुभम कुमार झा 92.08सत्यम कुमार 91.20 फर्स्ट शिफ्ट कॉमर्स नित्या 91.20अंजलि कुमारी 90.60 भारती कुमारी 89.2दूसरा शिफ्ट साइंस प्रणय मोहन 86.80अभिनव कुमार 83.80आकाश कुमार 83.40 एसआरटी पब्लिक स्कूल, चमरुआ एसआरटी पब्लिक स्कूल, मंसूरपुर चमरुआ ने सीबीएसइ 12वीं की साइंस परीक्षा में बेहतर किया है. यहां 64 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 58 छात्रों को सफलता मिली है. 24 छात्रों को 75 से 80 फीसदी के बीच अंक आया है. प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा, आगे के दिनों में छात्रों का रिजल्ट और बेहतर आयेगा. परीक्षार्थी प्राप्तांक परिजात कुमार 90दिव्यांशु 89राम कृष्ण रजक 88प्रणव भारद्वाज87केशव कुमार 86
BREAKING NEWS
Advertisement
एसआरटी स्कूल व केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुरकेंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर ने सीबीएसइ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. फर्स्ट शिफ्ट में यहां 99.1 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा, साइंस स्ट्रीम में 66 में 65 छात्रों ने सफलता पायी है. यानी 98.48 छात्रों को सफलता मिली है. कॉमर्स में 45 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement