अध्यक्ष बनाये गये डॉ राम ललित सिंह ने कहा कि हमारी व्यवस्था क्रूर और अमानवीय हो गयी है. इस भयावह परिस्थिति में कवि, लेखकों व कलाकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है. विनीताभ ने कहा कि हमें पूंजीवाद और साम्प्रदायवाद की पोल जनता के बीच खोलना होगा.
Advertisement
लेखकों को जनता के बीच जाना होगा : इमाम
मुजफ्फरपुर: वकालतखाना के जुबली हॉल में रविवार को जनवादी लेखक संघ (जलेस) के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शाह जफर इमाम ने कहा कि वैश्वीकरण, उदारीकरण और निजीकरण के दौर में हम लेखकों को जनता के बीच जाना होगा. उसकी भयावहता से उन्हें अवगत कराना होगा. तभी सामाजिक जागरूकता आयेगी. अध्यक्ष बनाये […]
मुजफ्फरपुर: वकालतखाना के जुबली हॉल में रविवार को जनवादी लेखक संघ (जलेस) के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शाह जफर इमाम ने कहा कि वैश्वीकरण, उदारीकरण और निजीकरण के दौर में हम लेखकों को जनता के बीच जाना होगा. उसकी भयावहता से उन्हें अवगत कराना होगा. तभी सामाजिक जागरूकता आयेगी.
सम्मेलन को रामपुकार सहनी, महेंद्र राय, डॉ कुमार बिरल, टीपी सिंह, श्रवण कुमार, मंजुला कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. उसके बाद सर्व सम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ. इसमें डॉ राम ललित सिंह को अध्यक्ष, डॉ कुमार बिरल, अनिल चौधरी व विनोद गुप्त को उपाध्यक्ष, सुनील प्रिय को मंत्री, रामनाथ पासवान व महेश ठाकुर चकोर को सह मंत्री, सत्यदेव भगत को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं डॉ रंजीत पटेल, सोहन लाल दीवाना, विजय कुमार, पप्पू कुमार, एलके गुप्ता, वंश के, महेंद्र राय, प्रमोद दिलावरपुरी व गोरख राम कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.
दूसरे सत्र में श्रवण कुमार के संचालन में कवि सम्मेलन हुआ. इसमें कवि, गीतकार डॉ नंदकिशोर नंदन ने ‘आओ तो एकबार हंसाने के लिए’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी. महेश ठाकुर चकोर ने ‘कोयल के बोली बोलत बाटे कउआ..’ तो अंजनी कुमार पाठक ने ‘जेठ की धूप में..’ कविता सुनायी. डॉ कुमार बिरल ने ‘हक बा हमार काहे खइब हो..’ तो डॉ नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने ‘धुआं-धुआं सा उठा है, जरा ठहर जाओ..’ सुना कर महफिल में समां बांध दिया. रंजीत पटेल, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, रामनाथ पासवान, ओम प्रकाश, अजीत कुमार, गोरख राम, प्रभाकर तिवारी, विषण पटेल, बिंदा प्रसाद आदि ने भी अपनी-अपनी रचनाएं सुनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement