मुजफ्फरपुरः श्रम संसाधन विभाग की ओर से रविवार को एलएस कॉलेज कला संकाय में बिहार विवि स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इसमें युवओं को रोजगार देने के लिए 22 एजेंसियों ने स्टॉल लगाये थे. विभिन्न पदों के लिए 3120 युवाओं ने अपने बायोडाटा जमा किये. इनमें से 861 को ऑन द स्पॉट नौकरी भी दी गयी. हालांकि, मेले में एक बार फिर उच्च डिग्री धारी युवाओं को निराशा हाथ लगी. मेले का उद्घाटन एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा, सरकारी की अपेक्षा निजी क्षेत्र में नौकरियों के बेहतर विकल्प हैं. सरकारी क्षेत्र में जहां प्रोन्नति के लिए उम्र आधार होता है, वहीं निजी में कम उम्र वाले भी अपनी हुनर से प्रोन्नति हासिल कर सकते हैं. इसके लिए जरूरत है सिर्फ मेहनत व ईमानदारी से काम करने की.
मौके पर मुजफ्फरपुर नियोजनालय के उप निदेशक शशिभूषण प्रसाद, सहायक निदेशक विपिन बिहारी वर्मा, दरभंगा नियोजनालय के उप निदेशक मनोज कुमार शर्मा, जिला नियोजन अधिकारी राम मोहन झा सहित कई लोग मौजूद थे.
खाली दिखे स्टॉल
मेले में जिन कंपनियों व एजेंसियों ने अपने स्टॉल लगाये थे, उनमें अधिकांश सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, गनमैन, सेल्स असिसटेंट या फिर बीमा कंपनियों में एजेंट की नौकरी के अवसर ही उपलब्ध थे. इसका असर भी देखने को मिला. दोपहर बाद अधिकांश स्टॉल खाली-खाली दिखे.
इनके लगे स्टॉल
लारुस एडुकेट, नव भारत फर्टिलाइजर लि. (हैदराबाद), शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लि., एलआइसी (एमबीओ-2), एलआइसी (मोतीपुर ब्रांच), द पिपुल ट्री वेंचर्स, नाइट वाच सिक्यूरिटी सर्विस (नई दिल्ली), भारत इंडस्ट्रीज गार्ड सिक्यूरिटी (सूरत), होप केयर सिक्यूरिटी (पटना), श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, कैलेंस सॉफ्टवेयर (पटना), ऐजिस लिमिटेड (जमशेदपुर), एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटर कॉर्प (हरिद्वार), एसआइएस सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस लिमिटेड, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, पेरेनियल बिल्डिंग कॉन्फीडेंस (पूणो), न्यू यूनिट हेल्थ सॉल्यूशऩ