-मौके पर पड़ा है सुतरी व अन्य सामान-एक-एक कमरे की ली तलाशी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनसराय के माई स्थान के समीप ही डकैतों ने बम बना कर पूजा अर्चना के बाद गुलाम रसूल के घर घटना को अंजाम दिया था. गृहस्वामी के घर से आधा किमी दूरी माई स्थान है. मौके से बम बनाने की सूतरी सहित अन्य सामान मिला है. हालांकि घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने सामानों को जब्त नहीं किया है. गुलाम रसूल का कहना था कि बेटा को बंधक बना कर डकैत घर में घुसे थे. अंदर घुसते ही आंगन में जैनुद्दीन को पकड़ लिया. उसके छह माह के बेटा मो एहसान को कब्जे में लेकर लूट पाट की. वह बार-बार जमीन पर पटक कर मारने की धमकी दे रहा था. डकैतों की धमकी के बाद मैनुद्दीन ने एक लाख 76 हजार रुपये नगद व जैनुद्दीन ने एक लाख से अधिक नगद डकैतों के हवाले कर दिया. यहीं नहीं, मुस्ताक से भी बीस हजार रुपये लूट लिया. लालपरी का गहना छीनने का प्रयास गुलाम रसूल के पड़ोसी लालपरी देवी, मुनिलाल राय व हैतुल खातून का कहना था कि पूरब दिशा की ओर से डकैत गांव में घुसे थे. गांव में दाखिल होने के समय लालपरी के नाक से भी आभूषण छीनने का प्रयास किया. हालांकि वे लोग बच गये. पतोहू का गहना उतारा, बेटी से छीना पायल डकैतों ने मैनुुद्दीन की पत्नी से पहना हुआ आभूषण भी छीन लिया. उसके कान व गले से सोने के गहने उतारने को कहा. यहीं नहीं, गुलाम रसूल की बेटी से पायल भी डकैतों ने उतरवाा लिया. भागते समय पुलिस को सूचना नहीं मिले, इसलिए मोबाइल भी लेकर डकैत चले गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
माइ स्थान के पास डकैतों ने बनाया बम, पोता को पटक कर दी मारने की धमकी
-मौके पर पड़ा है सुतरी व अन्य सामान-एक-एक कमरे की ली तलाशी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मिठनसराय के माई स्थान के समीप ही डकैतों ने बम बना कर पूजा अर्चना के बाद गुलाम रसूल के घर घटना को अंजाम दिया था. गृहस्वामी के घर से आधा किमी दूरी माई स्थान है. मौके से बम बनाने की सूतरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement