मुजफ्फरपुर: जिले में किसी बैंक की ओर से बकायेदार के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को की गयी. सिंडिकेट बैंक की भगवानपुर शाखा ने अपने बकायेदार मेसर्स चंदन ऑटोमोबाइल व चंदन टायर्स के प्रोपराइटर विरेंद्र कुमार झा की तीन जगहों पर करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा किया. कार्रवाई दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार की मौजूदगी में अधिकारियों ने की.
Advertisement
बकायेदार के करोड़ों पर कब्जा
मुजफ्फरपुर: जिले में किसी बैंक की ओर से बकायेदार के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को की गयी. सिंडिकेट बैंक की भगवानपुर शाखा ने अपने बकायेदार मेसर्स चंदन ऑटोमोबाइल व चंदन टायर्स के प्रोपराइटर विरेंद्र कुमार झा की तीन जगहों पर करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा किया. कार्रवाई दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार की मौजूदगी में अधिकारियों […]
बकायेदार के घिरनी पोखर स्थित तीन मंजिला मकान, माड़ीपुर प्याजो शोरूम के निकट जमीन व भगवानपुर में मार्केट (इसमें बैंक ऑफ इंडिया चल रही है) पर कब्जा किया. यह संपत्ति बैंक के पास बंधक थी. कब्जा के लिये जब टीम पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. टीम भगवानपुर के मार्केट में पहुंची तो लोग घबरा गये. तीनों जगहों पर टीम ने नोटिस चिपका दिया.
49 लाख का लिया था लोन
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि 2004 में प्रोपराइटर ने दो सीसी एकाउंट व एक टर्म लोन को मिलाकर करीब 49 लाख का ऋण लिया था. यह धीरे-धीरे बढ़ता गया व 2009 में करीब 65.91 लाख पर जा पहुंचा. इसके बाद भुगतान को लेकर नोटिस भी दिया गया लेकिन जवाब नहीं मिला. आज यह रकम बढ़ कर 1.70 करोड़ रुपये हो गयी है. इसके बाद कब्जा के लिये एसडीओ पूर्वी को ज्ञापन दिया गया. दंडाधिकारी नियुक्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई.
इस दौरान पटना से मुख्य प्रबंधक आरपी निगम, एसएम अमर कुमार सिन्हा, शाखा के सहायक प्रबंधक वेद प्रकाश, इनफरेसमेंट एजेंसी एएए कैपिटल सर्विसेज के एरिया मैनेजर दीपक सिंह, एसआइ दिनेश सिंह सहित पुलिस की टीम मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement