मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड की परिचारिकाओं की लापरवाही पर पीडि़त मरीज के परिजनों ने मंगलवार की शाम आक्रोश जताया. अस्पताल अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन शाम हो जाने की वजह से कोई पदाधिकारी नहीं मिले. बताया जाता है कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के नीरापुर सरैया निवासी सुधांशु कुमार सिंह की पुत्री नन्ही कुमारी (13 वर्ष) झुलस जाने से जख्मी है. शाम को करीब सात बजे इमरजेंसी में उसका इलाज किया गया.
डॉक्टरों ने उसे बर्न वार्ड में भरती करने की अनुशंसा की. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज का बीएचटी लेने के बाद परिजन करीब सवा सात बजे बर्न वार्ड आये, जहां कोई परिचारिकाएं नहीं थी. वे घंटों इंतजार करते रहे. खिन्न होकर आक्रोश जताते हुए एमएस ऑफिस पहुंचे. लेकिन वे नहीं मिले. दूसरे अधिकारियों की खोज में इधर-उधर भटकते रहे, मगर कोई नहीं मिले. करीब नौ बजे नर्स के आने पर नन्हीं वार्ड में भरती हो पायी. श्री सिंह ने बताया कि नन्हीं 16 मई की शाम दीये से लगी आग में झुलस गयी थी. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से रेफर कर दिया गया.