– बार एसोसिएशन की हाजरी समिति की बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के हाजरी सिस्टम निगरानी समिति की आपात बैठक महासचिव सच्चिानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें हाजरी सिस्टम को प्रभावी बनने को लेकर विचार-विर्मश किया गया. साथ ही दो प्रस्ताव भी पारित किये गये. पहले प्रस्ताव में बताया गया है कि मॉडल रूल की धारा 31 के अनुसार हाजरी सिस्टम का अवहेलना करना दंडनीय अपराध है. जो भी सदस्य 18 मई से इसकी अवहेलना करते पड़े जायेगे. उनपर नियमानुकूल अनुशासनिक कार्र्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरे प्रस्ताव में बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिख व्यवहार न्यायालय में उनके अधीनस्थ न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारी को हाजरी सिस्टम की सफलता के लिए सहयोग करने का आग्रह किया है. इस बैठक में अनिल कुमार, विनोद कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश सुमन, ऋतेश कुमार, मणिभूषण कुमार, रंजीत कुमार भट्ट, विभूतिनाथ झा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोर्ट:: हाजरी सिस्टम का अवहेलना करने वाले पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई
– बार एसोसिएशन की हाजरी समिति की बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के हाजरी सिस्टम निगरानी समिति की आपात बैठक महासचिव सच्चिानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें हाजरी सिस्टम को प्रभावी बनने को लेकर विचार-विर्मश किया गया. साथ ही दो प्रस्ताव भी पारित किये गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement