मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए पहल शुरू हो गयी है. अब छात्र-छात्रओं, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व पेंशनधारियों को अपनी समस्याओं के लिए प्रत्येक दिन विवि का चक्कर लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. प्रत्येक सप्ताह इनकी समस्याओं को सुनने के लिए विवि में तीन अलग-अलग सेल का गठन किया गया है. तीनों सेल प्रत्येक सप्ताह एक निश्चित दिन संबंधित लोगों की समस्याएं सुनेगी व उसका निष्पादन करेगी. विवि में छुट्टी होने की स्थिति में संबंधित सेल उसके अगले दिन उनकी समस्याएं सुनेगी.
सोमवार को सुनी जायेगी छात्रों की समस्या
विवि में छात्र-छात्रओं को फिलहाल कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. बात चाहे पेंडिंग रिजल्ट में सुधार की हो या फिर औपबंधिक व मूल प्रमाण पत्र निर्गत करवाने की. हॉस्टल की समस्याएं हो या फिर क्लास रूम की. उन्हें इसके लिए कई-कई दिनों तक कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है. इस कारण विवि कार्यालयों में प्राय: भीड़-भाड़ देखने को मिलती है. विवि ने इन समस्याओं को सुनने व उसके निपटारे के लिए एक नये सेल का गठन किया है.
छात्र कल्याण के डीन की अध्यक्षता में बनी इस सेल में लोक सूचना अधिकारी डॉ आरपी सिंह इसके सदस्य सचिव बनाये गये हैं. डॉ विवेकानंद शुक्ला व डॉ मंजु कुमारी इसके दो अन्य सदस्य बनाये गये हैं. ये प्रत्येक सप्ताह सोमवार को छात्रों की समस्याएं सुनेंगे.
पेंशनरों की सुनवाई बुधवार को
रिटायर शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए विवि प्रशासन ने एक नये सेल का गठन किया है. वित्त परामर्शी की अध्यक्षता में बनी इस सेल में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (आर्ट्स) सदस्य सचिव बनाये गये हैं. वहीं डॉ शोभन सेन गुप्ता व डॉ अमोद प्रसाद इसके अन्य सदस्य होंगे.