मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट व चंद्रशेखर भवन स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर में स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर बिहार के 600 से अधिक छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा के माध्यम से दो सौ छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी.
इसमें 100 प्रतिशत अंक पाने वाले 20, 75 प्रतिशत पाने वाले 20, 50 प्रतिशत पाने वाले 35, 35 प्रतिशत अंक पाने वाले 50, 25 प्रतिशत पाने वाले 25, 15 प्रतिशत पाने वाले 25 छात्रों व 10 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. संस्थान के संस्थापक प्रशांत कुंदन ने बताया कि चयनित छात्रों को अलग से बैच बना कर पढ़ाया जायेगा.
यह बैच 15 मई से शुरू होगा. परीक्षा का परिणाम 12 मई को दिन में दो बजे तक घोषित कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रशांत रंजन, प्रशांत कुंदन, निखिल जायसवाल, राजेंद्र चौधरी, लोकेंद्र सिंह, प्रयम आशीष आदि लोग उपस्थित थे.