मुजफ्फरपुर: एडवांस टुलीप ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन (एटीजीआइ) पूर्वी भारत में प्रीमियर बिजनेस स्कूलों में से एक है. कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित इस संस्था में छात्र-छात्रओं को क्वालिटी मैनेजमेंट की शिक्षा दी जाती है. यही कारण है कि यहां से कोर्स पूरा करने के बाद अनेक युवक-युवतियां भारत में उभरते उद्योगों को काफी हद तक अपने प्रबंधन क्षमता से प्रभावित करती है. यह बातें संस्था के सचिव तरुण कुमार घोष ने कही.
उन्होंने कहा कि एडवांस टुलीप ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूसन के पास अपना दो कॉलेज है. इसमें से एक एडवांस इंस्टीच्यूट ऑफ मॉडर्न मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआइएमएमटी) बैरकपुर कोलकाता में अवस्थित है. यह वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (डब्लूबीयूटी) से संबद्धता प्राप्त है. यहां छात्र-छात्रओं को बीबीए, बीसीए व बीएचएम (हॉस्पीटल मैनेजमेंट) का कोर्स कराया जाता है. वहीं दूसरा एडवांस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (एसीएम) पानपुर (पश्चिम बंगाल) में अवस्थित है. इसमें दो वर्षीय एमबीए कोर्स की सुविधा उपलब्ध है.
श्री घोष ने बताया कि इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नौकरी की शत-प्रतिशत गारंटी है. यहां से कोर्स पूरा करने के बाद अनेकों छात्र-छात्राएं विप्रो, रिलायंस, टीसीएस, कैपजेमिनी, अपोलो ग्लींगल्स, केपीसी मेडिकल कॉलेज, दिसुन हॉस्पीटल्स, कॉक्स एंड किंग, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं. यहां छात्र-छात्रओं को स्कॉलरशीप की सुविधा भी दी जाती है.