23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की हड़ताल से प्रभावित होगा टीएचआर वितरण

दरभंगा. हड़ताल की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण प्रभावित होने क ी संभावना बलवती हो गयी है. इसकी वजह शिक्षकों के हड़ताल को बताया जा रहा है. मालूम हो कि आंगनबाड़ी कंेद्रों पर प्रतिमाह 15 तारीख को वितरित किये जानेवाला सूखा टेक होम राशन (टीएचआर) किया जाता है. लेकिन शिक्षकों की हड़ताल धरना […]

दरभंगा. हड़ताल की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण प्रभावित होने क ी संभावना बलवती हो गयी है. इसकी वजह शिक्षकों के हड़ताल को बताया जा रहा है. मालूम हो कि आंगनबाड़ी कंेद्रों पर प्रतिमाह 15 तारीख को वितरित किये जानेवाला सूखा टेक होम राशन (टीएचआर) किया जाता है. लेकिन शिक्षकों की हड़ताल धरना प्रदर्शन अधिकांश शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंच रहें हैं. जिससे आंगनबाड़ी विकास समिति के सदस्य के रुप में शामिल शिक्षक गण राशि की निकासी बैंकों से करने में भी परहेज कर रहें हैं. फलत: केंद्रों की राशि निकासी नहीं हो पाने से वितरण प्रभावित हो रहा है. कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समिति के सदस्य शिक्षक से जब राशि निकासी के बारे में कहा गया तो उन्होंने हड़ताल की बात कहकर टाल दिया. इधर आइसीडीएस के डीपीओ ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि राशि खाते में भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें