मुजफ्फरपुर: रेडियो वितरण में गड़बड़ी पर वार्ड 11 के महादलितों ने बुधवार को करबला चौक से जुलूस निकाल कर समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कर रहे पूर्व उप मेयर मो निसारउद्दीन उर्फ छोटे ने कहा कि महादलित विकास मिशन की ओर महादलितों के बीच रेडियो का वितरण किया जा रहा है. लेकिन इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. एक आदमी 20-20 कूपन लेकर रेडियो का उठाव कर रहे है, जबकि महादलितों को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है.
प्रशासन अविलंब जांच करे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. वार्ड के रवींद्र राम, किरण देवी, जगदीश मल्लिक, मुन्नी देवी, कपिल देव राम व अन्य ने बताया कि मुशहरी प्रखंड मुख्यालय पर रेडियो वितरण का शिविर लगाया है. जब वहां रेडियो लाने को गये, तो वापस लौटा दिया गया. विकास मित्र भी इस कार्य में अनदेखी कर रहा है. एक-एक आदमी को बीस-बीस कूपन देकर रेडियो उठाव करवा रहा है. सूचना पर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों को समझाया.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कल्याण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा करायी गयी महादलित परिवारों के सर्वेक्षण सूची के आधार पर जिले में 87813 लाभुकों को योजना का लाभ देना है. यदि चयनित सूची के आधार पर दूसरे को कूपन दिया गया है, तो इसकी जांच होगी व दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.