मुजफ्फरपुर. 33 केवी बंदरा फीडर गुरुवार को बंद रहेगी. यहां पर मीटर टेस्टिंग का काम होगा. यह जानकारी एस्सेल के बिजनेस हेड संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मैठी 33 केवी फीडर से जाने वाली बंदरा की लाइन बंद रखा जायेगा. बंदरा में 11 बजे से दो बजे तक मीटर जांच होगी. बदल जायेंगे 274 खराब ट्रांसफॉर्मरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एस्सेल ने मुजफ्फरपुर उपभोक्ताओं को सही बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. पटना में बुधवार की रात हुई प्रबंधन समिति की बैठक में मुजफ्फरपुर के सभी 16, 25 व 40 केवी के जले या चोरी हुए ट्रांसफॉर्मरों के स्थानों पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का फैसला लिया गया. अब सभी ट्रांसफॉर्मर 63 केवी व सौ केवी के लगाये जायेंगे. अधिकतर ट्रांसफॉर्मर 63 केवी के हैं. मात्र एक दर्जन ट्रांसफॉर्मर सौ केवी के हैं. कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि कंपनी को एक माह पूर्व प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया था. इस पर कंपनी ने काफी गंभीरता से विचार करते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया है. अब उपभोक्ताओं के लिए नया ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. सभी ट्रांसफॉर्मर लगभग दो वर्ष से जले हुए थे. जैसे जैसे राशि आयेगी, वैसे-वैसे काम कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
33 केवी बंदरा फीडर आज बंद
मुजफ्फरपुर. 33 केवी बंदरा फीडर गुरुवार को बंद रहेगी. यहां पर मीटर टेस्टिंग का काम होगा. यह जानकारी एस्सेल के बिजनेस हेड संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मैठी 33 केवी फीडर से जाने वाली बंदरा की लाइन बंद रखा जायेगा. बंदरा में 11 बजे से दो बजे तक मीटर जांच होगी. बदल जायेंगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement