– गरमी छुट्टी में क्लास लेने के फैसले का बुस्टा ने किया विरोध- कहा, चंद प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व विवि अधिकारी छुट्टी रद्द करने का नहीं ले सकते फैसला- ऐच्छिक छुट्टी देने के विवि प्रशासन के अधिकार पर भी उठाये सवालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्पेशल क्लास शुरू होने से पूर्व ही उस पर ‘ग्रहण’ लग गया है. शिक्षक संघ ने गरमी छुट्टी में स्पेशल क्लास लेने के विवि फैसले के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बुस्टा महासचिव डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा, शिक्षकों को गरमी छुट्टी राजभवन की ओर से प्रदान की जाती है. इसे रद्द या स्थगित करने का अधिकार विवि को नहीं है. क्या विवि ने इसके लिए राजभवन की अनुमति ली है? उन्होंने इस मामले में शिक्षक संघ की अनदेखी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, शिक्षकों की छुट्टियां रद्द या स्थगित करने का फैसला कुछ विभागाध्यक्ष, प्राचार्य व विवि के अधिकारी अकेले नहीं ले सकते हैं. इसके लिए कुलपति को पहले शिक्षक संघ से बात करनी चाहिए थी. उन्होंने स्पेशल क्लास के बदले शिक्षकों को ऐच्छिक छुट्टी देने के विवि के फैसले पर भी सवाल उठाये. डॉ सिंह ने कहा, ऐच्छिक छुट्टी देने का अधिकार विवि के पास है ही नहीं. कारण इसके साथ वित्त जुड़ा होता है. इसके लिए राशि सरकार मुहैया कराती है. ऐसे में बिना सरकार की अनुमति के इसे देने का विवि को अधिकार ही नहीं है. ऐसे में विवि प्रशासन की यह घोषणा हव-हवाई हैं. गौरतलब है कि विवि प्रशासन ने स्नातक व पीजी का सिलेबस परीक्षा से पूर्व पूरा कराने के लिए पिछले साल का रिजल्ट निकले बिना स्पेशल क्लास चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल क्लास छुट्टियों में भी जारी रहेगी. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों व प्राचार्य को पत्र भी लिखा जा चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्पेशल क्लास शुरू होने से पूर्व ही ‘ग्रहण’
– गरमी छुट्टी में क्लास लेने के फैसले का बुस्टा ने किया विरोध- कहा, चंद प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व विवि अधिकारी छुट्टी रद्द करने का नहीं ले सकते फैसला- ऐच्छिक छुट्टी देने के विवि प्रशासन के अधिकार पर भी उठाये सवालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्पेशल क्लास शुरू होने से पूर्व ही उस पर ‘ग्रहण’ लग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement