– मीटिंग छोड़ कर भागे आइजी – मोबाइल से बात नहीं होने पर परेशान रहे लोग फोटो भी प्रेमांशु फोल्डर में वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. भूकंप का झटका महसूस करते ही जोनल आइजी पारस नाथ अपने दफ्तर से निकल कर बाहर आ गये. वह शिवहर के डीएसपी के साथ केस की समीक्षा मेें व्यस्त थे. अचानक तेज झटका लगते ही वह सीढ़ी से उतर कर बाहर मैदान में आ गये. कमोवेश यही हाल एसएसपी कार्यालय का था. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र अपने कार्यालय में बैठे थे. झटका लगते ही कार्यालय छोड़ कर सभी बाहर चले आये. काफी देर तक पुलिस कर्मी कैंपस में टिके रहे. किसी की भी हिम्मत अंदर जाने को नहीं हो रही थी. एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन मोबाइल नहीं लगने से परेशान दिख रहे थे. वे बार-बार पटना में अपने परिजनों को फोन लगा कर उनका हाल-चाल जानना चाह रहे थे. काफी मशक्कत के बाद लगभग बीस मिनट बाद उनकी परिजनों से बातचीत हो पायी. परिजनों से बात करने के बाद उन्होंने राहत महसूस की. क्षेत्र में भ्रमण करें थानेदार तीन बार भूकंप के झटका आने के बाद जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में नुकसान या जानमाल की क्षति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. हालांकि देर रात तक शहरी क्षेत्र से अहियापुर में एक किशोर की झोपड़ी गिरने से जख्मी होने की सूचना सिटी एसपी को दी गयी थी. कई जगहों पर दीवार में दरार आ गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
परिजन से बात करने को बेचैन रहे एएसपी
– मीटिंग छोड़ कर भागे आइजी – मोबाइल से बात नहीं होने पर परेशान रहे लोग फोटो भी प्रेमांशु फोल्डर में वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. भूकंप का झटका महसूस करते ही जोनल आइजी पारस नाथ अपने दफ्तर से निकल कर बाहर आ गये. वह शिवहर के डीएसपी के साथ केस की समीक्षा मेें व्यस्त थे. अचानक तेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement