मुजफ्फरपुरः शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए योजनाएं बनायी जा रही है लेकिन हर दिन घंटों जाम में फंसना शहरवासियों की नीयत बन गयी है. मंगलवार को करीब पांच घंटे तक शहर के कई चौराहों पर यात्री जाम में हलकान हुए.
सरैयागंज से कंपनीबाग, इमली चट्टी, जूरन छपरा होते हुए माड़ीपुर पुल से सर्किट हाउस, गोबरसही चौक, भगवानपुर, बीबीगंज का रास्ता, महेश बाबू चौक से ब्रrापुरा बैरिया तक का रास्ता करीब तीन घंटे तक पूरी तरह ठप था. इधर, कलमबाग चौक और अघोरिया बाजार में घंटों लोग जाम में फंसे रहे.