मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शिवपुर स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वेतन मान की घोषणा सरकार नहीं करती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ द्वारा जेल भरो अभियान के निर्णय को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. क्योंकि सभी संगठनों की बैठक सोमवार को पटना में बुलायी गयी है. शिक्षा मंत्री के साथ होने वाले वार्ता के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जायेगा. बैठक में पंकज कुमार निराला, मो. सिराजुद्दीन अंसारी, काजल कुमारी, शिवानी, जुगनू, रिंकी कुमारी, अनवर अहमद, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह व सचिव पवन कुमार ने जारी प्रेस बयान में बताया कि नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में 11 मई को आयोजित एक दिवसीय जेल भरो अभियान में संघ शामिल होगा. साथ ही शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने का आ ान किया है. वेतनमान के घोषणा तक जारी रहेगा आंदोलनमुजफ्फरपुर. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा की बैठक संघ भवन में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जीतेंद्र कुमार यादव व विनय कुमार विपिन ने कहा कि सरकार की मनसा इस मामले में स्पष्ट नहीं है. सरकार कमेटी के रिपोर्ट को नहीं सौपा है. जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा सरकार नहीं करेंगी. तब तक नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में अशोक कुमार, अजीत कमार, श्रीकांत राय, अली इमाम, नौशाद आलम आदि मौजूद थे.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों का जेल भरो आंदोलन स्थगित
मुजफ्फरपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शिवपुर स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वेतन मान की घोषणा सरकार नहीं करती है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ द्वारा जेल भरो अभियान के निर्णय को तत्काल स्थगित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement