मुजफ्फरपुर: 30 सितंबर तक शहर में नये सिरे से ट्रैफिक नियम लागू किया जायेगा. सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया समस्याओं के समाधान के बाद ट्रैफिक नियमों को लागू किया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी की अलग -अलग सात कमेटी बनायी गयी है.
इन कमेटियों को 15 सितंबर तक रिपोर्ट देनी है. इसके बाद यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तैयार योजना के तहत कार्रवाई होगी.
सात कमेटी में वन वे की व्यवस्था, नो इंट्री की व्यवस्था, डिवाइडर्स का निर्माण, पार्किग स्थल का चयन, नो पार्किग स्थल का चयन, फल सब्जी विक्रेताओं के पुस्र्थापन के लिए स्थल चयन व सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए कमेटी बनायी गयी है. इधर, सड़क पर बेकार पड़े पोल को हटाने में आ रही परेशानी के बारे में बताया गया कि पोल पर जेनेरेटर व केबल का तार होने के कारण उखाड़ने में परेशानी हो रही है. इस कारण पोल हटाने काम भी रुका हुआ है. इस पर डीएम श्री कुमार ने पोल पर से तार हटाने के लिए नोटिस देने को कहा.