फोटो है…उनसर पंचायत के वलीपा चौक के पास की घटना- झोपड़ी फूंकी, पोकलेन मशीन क्षतिग्रस्त किया – 10 से 15 की संख्या में आये थे माओवादी- ईंट भट्ठा संचालकों से मांगी गयी थी लेवीप्रतिनिधि, बोचहांउनसर पंचायत के कतरा मझौली मुख्य मार्ग के वलीपा चौक के पास स्थित शुक्रवार को 10 से 15 माओवादिओं ने ईंट भट्ठे पर हमला कर चिमनी के बीच स्थित झोपड़ी जला दी तथा पोकलेन मशीन का पाइप काट डाला. माओवादियों ने घटनास्थल पर तिरहुत सब जोनल कमिटी भाकपा माओवादी के नाम एक धमकी भरा पर्चा व एक गोली छोड़ी है. पर्चा में मोर चौमुख व पुनरवारा के चौदह लोगों का नाम है. इसमें आदेश की अवहेलना करने के खिलाफ यह छोटी कार्रवाई की बात कही गयी है. कहा गया है कि अगर दूसरे भट्ठा मालिक नहीं सुधरे तो बड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस का सहयोग करने वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. घटना की सूचना पर एसपी अभियान राणा ब्रजेश, बोचहां थाना के एएसआइ सियाराम सिंह, जयशंकर सिंह मौके पर पहुंचे तथा पर्चा व गोली जब्त कर ली. इस संबंध में भट्ठा संचालक अजय कुमार निराला के बयान पर बोचहां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें माओवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों का हाथ होने की आशंका जाहिर की गयी है. भट्ठा संचालक ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पहले भी हो चुका है माओवादी हमलाइससे पहले माओवादियों ने विधायक रामसूरत राय के पंप, कधौली में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी मशीन व कर्मी पर गोलीबारी की थी. हालांकि थाना क्षेत्र से कई माओवादिओं को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. लेवी मांगने का मामला आने से क्षेत्र के भट्ठा संचालकों व व्यवसायियों में दहशत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बोचहां में ईंट भट्ठे पर माओवादी हमला
फोटो है…उनसर पंचायत के वलीपा चौक के पास की घटना- झोपड़ी फूंकी, पोकलेन मशीन क्षतिग्रस्त किया – 10 से 15 की संख्या में आये थे माओवादी- ईंट भट्ठा संचालकों से मांगी गयी थी लेवीप्रतिनिधि, बोचहांउनसर पंचायत के कतरा मझौली मुख्य मार्ग के वलीपा चौक के पास स्थित शुक्रवार को 10 से 15 माओवादिओं ने ईंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement