23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लब रोड में खुला आदित्य विजन का शोरूम

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में आदित्य विजन के नाम सेआइएसओ प्राप्त कंपनी के पास सभी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्धवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सुपर स्टोर चेन ने क्लब रोड में अपने नये शो रूम का शुभारंभ किया है. आइएसओ से प्रमाणित आदित्य विजन में सभी कंपनियों के विद्युत उपकरण व […]

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में आदित्य विजन के नाम सेआइएसओ प्राप्त कंपनी के पास सभी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्धवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बिहार के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सुपर स्टोर चेन ने क्लब रोड में अपने नये शो रूम का शुभारंभ किया है. आइएसओ से प्रमाणित आदित्य विजन में सभी कंपनियों के विद्युत उपकरण व होम एप्लायसेंस उपलब्ध हैं. यहां ग्राहक एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपुल, वोलटॉस, हिटाची, डाइक्रीन, वीडियोकॉन, पानासोनिक, सिमफोनी, केनस्टार, बजाज सहित अन्य कंपनियों के उपकरण अच्छी कीमत में प्राप्त कर सकते हैं. आदित्य विजन ग्राहकों की सुविधा के लिए जल्द ही दरभंगा व भागलपुर में भी आउटलेट खोलने जा रही है. यह एकमात्र ऐसा शोरूम है, जिसने ग्राहकों के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है. आदित्य विजन ने बाइ एंड विन मेगा ड्रा 2015 उपहार योजना भी चलायी है. जिसके अंतर्गत फोर्ड इको स्पॉट, फोर्ड इगो कार, 10 बाइक सहित कई पुरस्कार हैं. कंपनी के निदेशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि इस सर्वश्रेष्ठ चेन स्टोर्स की सफलता ग्राहकों के संबंधों पर आधारित है. यहां फलैट पैनल टेलीविजन से अपने रंगीन टेलीविजन को बदलने के लिए एक्सचेंज की सुविधा भी है. यह एक्सचेंज अन्य उपकरणों के लिए भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें