मोतीपुर. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिले के बॉर्डर इलाका वर्जी के समीप इंडिका सवार आधा दर्जन लोगों ने डेढ़ माह पूर्व यूपी से असम जा रहे सुअर भरे ट्रक को रोक कर 49 हजार 740 रुपया छिन लिया. रुपये छिनने वाले लोग अपने को मवेशी विभाग का दारोगा बता रहे थे. मोतिहारी एसपी के निर्देश पर गुरूवार को मोतीपुर थाने में तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी ट्रक चालक अस्मत अली के बयान पर दर्ज हुआ है. प्राथमिकी में चालक ने कहा है कि वह यूपी से असम जा रहा था, जैसे ही वर्जी के पास पहुंचा, इंडिका सवार लोगों ने उसके ट्रक को रोक लिया और अपने को मवेशी विभाग का दारोगा बताते हुए , 49 हजार 740 रुपये छिन लिया. प्राथमिकी में एसपीसीए मोतिहारी के एएसआइ विरेंद्र सिंह आजाद, गोपालगंज के एसपीसीए विनोद सिंह व मुजफ्फरपुर के एसपीसीए बृजकिशोर सिंह को आरोपी बनाया गया हैं. इस बावत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में घटना की तिथि डेढ़ माह पूर्व का दर्ज है. मोतिहारी एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
मोतिहारी एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
मोतीपुर. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिले के बॉर्डर इलाका वर्जी के समीप इंडिका सवार आधा दर्जन लोगों ने डेढ़ माह पूर्व यूपी से असम जा रहे सुअर भरे ट्रक को रोक कर 49 हजार 740 रुपया छिन लिया. रुपये छिनने वाले लोग अपने को मवेशी विभाग का दारोगा बता रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement