वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए बहू को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. बुधवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद निवासी सीमा देवी ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस को बयान दिया है. उसका कहना था कि पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के पीताबंरपुर निवासी अमर चौरसिया से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति प्रताडि़त कर रहा था. बुधवार की सुबह मारपीट कर उसे निकाल दिया. जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. उसने ससुर शिवजी भगत, सास संगीता देवी, मदन प्रसाद, शांति देवी व रानी पर आरोप लगाया है. पुलिस ने बयान को मेहसी थाना भेज दिया है. पति-पत्नी का झगड़ा पहुंचा थाने अहियापुर थाना के मुरादपुर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद व उसकी पत्नी का झगड़ा थाने पहुंच गया. उसकी पत्नी का कहना था कि पति मारपीट करते है, इसलिए वह मैके जाना चाहती है. मैके से उसे लेने आये मुन्ना के साथ मारपीट की गयी. हालांकि देर शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. महिला का पर्स काट पांच हजार उड़ाया अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल के समीप बुधवार को औराई की मंजू देवी का उचक्कों ने पर्स काट कर पांच हजार रुपये उड़ा दिये. हालांकि उसने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दहेज के लिए बहू को मारपीट कर घर से निकाला
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए बहू को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. बुधवार की रात अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद निवासी सीमा देवी ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस को बयान दिया है. उसका कहना था कि पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के पीताबंरपुर निवासी अमर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement