मुजफ्फरपुर: शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव व अतिक्रमण की समस्या के स्थायी निदान के लिए जिला प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करेगी. इस पर अंतिम रुप से 9 सितंबर को मुहर लगेगी. फिलहाल जिलाधिकारी अनुपम कुमार के आदेश पर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.
इस पर आम लोगों एवं संगठनों का सुझाव आमंत्रित किया गया है. यातायात को को प्रभावी ढ़ंग से व्यवस्थित करने के लिए आठ बिंदुओं को चिह्न्ति कर कार्ययोजना तैयार होगी. मालूम हो कि शुक्रवार को ट्रैफिक मामले पर बैठक होनी थी. लेकिन कुछ कारणों से अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया. अब 9 सितंबर को बैठक होगी.
1. वन वे व्यवस्था 2. नो इंट्री की व्यवस्था 3. डिवाइडर्स का निर्माण 4. पार्किग स्थल का चयन 5. स्टॉप मार्किग 6. नो पार्किग स्थल 7. फल व सब्जी मंडी का निर्माण व पुर्नस्थापन 8. नो पार्किग स्थल का चयन 9. प्रमुख सड़कों एवं चौराहों के अतिक्रमण को हटाया जाना एक्शन प्लान के तहत वन वे व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा. जो 15 सितंबर तक अपना रिपोर्ट गोपनीय प्रशाखा को सौपेंगे. वर्तमान समय में शहर में वन वे सड़क के अलावा अन्य सड़क को भी वन वे किया जा सकता है. नो इंट्री का बोर्ड शहर के प्रवेश द्बार पर लगाया जायेगा. बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री का समय सुबह आठ से रात्रि दस बजे तक होगा.