23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी है तो कार्रवाई,नहीं तो लाओ निंदा प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने व योजनाओं में लूट-खसोट का नगर विधायक की ओर से लगाये गये आरोपों को मेयर ने गंभीरता से लिया है. आरोप लगने के चार दिनों बाद शनिवार को मेयर वर्षा सिंह ने कड़े कदम उठाये हैं. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को एक पत्र लिखा है. इसमें नगर […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने व योजनाओं में लूट-खसोट का नगर विधायक की ओर से लगाये गये आरोपों को मेयर ने गंभीरता से लिया है. आरोप लगने के चार दिनों बाद शनिवार को मेयर वर्षा सिंह ने कड़े कदम उठाये हैं. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को एक पत्र लिखा है.

इसमें नगर विधायक के आरोपों की बिंदुवार जांच का आदेश दिया है. साथ ही कहा कि यदि जांच में विधायक के आरोप असत्य पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ निगम की छवि धूमिल करने को लेकर बोर्ड में निंदा प्रस्ताव लाये. इसे सदस्यों द्वारा पारित किया जायेगा.

दूसरी तरफ मेयर ने विधायक सुरेश शर्मा को एक पत्र लिखा है. इसमें विधायक से 29 अप्रैल को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान निगम व मेयर के ऊपर लगाये गये बिंदुवार आरोपों से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य है, तो उसे भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. ताकि, साक्ष्य के आधार पर आरोपों की गहराई से जांच कर इसमें शामिल दोषी कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक पर सख्त कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें