मुजफ्फरपुर.विवि में एकेडमिक कैलेंडर लागू नहीं होने पर शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जतायी है. बुधवार को संयुक्त बयान जारी कर बुस्टा के अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार वर्मा रवि व महासचिव डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा, छात्र हित में एकेडमिक कैलेंडर समय पर जारी करना व उसे लागू करना विवि प्रशासन की जिम्मेदारी है. लेकिन फिलहाल वह इसमें विफल रहा है. इसका कारण परीक्षा विभाग की नाकामी है. कुलपति को अविलंब बीबी लाल कमेटी की अनुशंसा को लागू करते हुए लंबे समय से एक ही टेबुल पर जमे कर्मचारियों का तबादला कर दूसरे संभाग में भेज देना चाहिए. तभी सुधार संभव है.नेता द्वय ने शिक्षकों के बकाया वेतन व वेतन सत्यापन का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा, विवि के पास फिलहाल लगभग पांच करोड़ रुपये बकाया मद में उपलब्ध है. संघ के बार-बार अनुरोध के बावजूद राशि निर्गत नहीं की जा रही है. यही नहीं प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का परिनियमित वेतन निर्धारण समिति से वेतन निर्धारण नहीं होने से सैकड़ों शिक्षक आर्थिक कठिनाई झेल रहे हैं. यदि जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बुस्टा इसके खिलाफ संघर्ष करेगा. उन्होंने शिक्षकों से भी इसके लिए तैयार रहने का आ ान किया है.
Advertisement
शैक्षणिक सुधार के लिए बीबी लाल कमेटी की अनुशंसा हो लागू : बुस्टा
मुजफ्फरपुर.विवि में एकेडमिक कैलेंडर लागू नहीं होने पर शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जतायी है. बुधवार को संयुक्त बयान जारी कर बुस्टा के अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार वर्मा रवि व महासचिव डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा, छात्र हित में एकेडमिक कैलेंडर समय पर जारी करना व उसे लागू करना विवि प्रशासन की जिम्मेदारी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement