सबहेडसीरियल का मुहूर्त संपन्न, मनोरंजन के साथ व्यक्तित्व निखारने की योजनामुजफ्फरपुर. जीवन में विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर विजय प्राप्त करने वाले लोगांे के व्यक्तित्व को दृष्टि द विजन लोगांे के सामने लायेगा़ हस्ताक्षर बैनर तले सीरियल का निर्माण किया जा रहा है़ लेनिन चौक स्थित कलर्स एकेडमी में सीरियल का मुहूर्त किया गया़ सीरियल के स्क्रीन प्ले व निर्देशक विजय अग्निमित्र हैं़ उन्होंने कहा कि इस सीरियल का प्रत्येक एपीसोड अलग-अलग लोगों पर केद्रित होगा़ उन्होंने कहा कि सीरियल के कई निर्देशक हैं, जिसमें स्वाधीन दास व लक्ष्मीकांत पांडेय हैं़ कैमरामैन संदीप मूर्ति हैं़ सीरियल की शूटिंग मुजफ्फरपुर के अलावा इलाहाबाद चंडीगढ़ व मुंबई में होगी़ श्री अग्निमित्र ने कहा कि सीरियल का उद्देश्य मनोरंजन के साथ व्यक्तित्व निखारने के साथ परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति उत्त्रदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करना है़ इसमें ऐसे लोगों की कहानियां होगी, जिन्होंने अपने बलबूते अपनी मंजिल पायी हो़क कहानियां मूल कथा, लोक कथा व अखबार में प्रकाशित खबरों पर केंद्रित होगी़ मुहूर्त के बाद एक कहानी ‘संर्घर्ष की जीत’ का शॉट लिया गया़ जिसमें इंदुबाला सिंह, पिंकी सिंह, दुर्गा, रिया व खुशी ने भूमिका निभायी़ इस मौके पर मुख्य अतिथि त्रिलोकी नाथ मिश्रा, गणेश बिहारी, संजीत किशोर, इब्रान, राहुल राज, कामेश्वर प्रसाद दिनेश, प्रमोद आजाद व सुमन वृक्ष मुख्य रूप से मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
लोगों को प्रेरित करेगा दृष्टि द विजन धारावाहिक
सबहेडसीरियल का मुहूर्त संपन्न, मनोरंजन के साथ व्यक्तित्व निखारने की योजनामुजफ्फरपुर. जीवन में विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर विजय प्राप्त करने वाले लोगांे के व्यक्तित्व को दृष्टि द विजन लोगांे के सामने लायेगा़ हस्ताक्षर बैनर तले सीरियल का निर्माण किया जा रहा है़ लेनिन चौक स्थित कलर्स एकेडमी में सीरियल का मुहूर्त किया गया़ सीरियल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement