28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चटक गयी रेल कॉलोनी की दीवार

मुजफ्फरपुर: भूकंप के झटकों से रेलवे स्टेशन के पास इमलीचट्टी रोड स्थित रेलवे कॉलोनी की दीवारों में दरार आ गयी है. कॉलोनी में रह रहे रेलकर्मी अब किराये का मकान खोजने में जुट गये हैं. कई रेलकर्मी अपने परिवार को सगे संबंधी के घर भेजने तक की बात कह रहे हैं. रविवार की दोपहर आये […]

मुजफ्फरपुर: भूकंप के झटकों से रेलवे स्टेशन के पास इमलीचट्टी रोड स्थित रेलवे कॉलोनी की दीवारों में दरार आ गयी है. कॉलोनी में रह रहे रेलकर्मी अब किराये का मकान खोजने में जुट गये हैं. कई रेलकर्मी अपने परिवार को सगे संबंधी के घर भेजने तक की बात कह रहे हैं. रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटकों में रेलवे कॉलोनी के घरों की दीवार में दरार हो गयी.

कॉलोनी के जजर्र भवन की हालत को देख लोग सड़कों पर निकल भागे. कॉलोनी में रह रहे रेलकर्मियों का कहना है कि क्वार्टर पहले से ही जजर्र हालत में थे. किसी तरह उसमें रेलकर्मी गुजारा कर रहे थे. लेकिन अब दरार पड़ने के बाद डर सा हो गया है कि क्वार्टर कभी भी ध्वस्त हो सकता है.

पचास साल पहले हुआ था निर्माण.
रेलवे ने अफसर-कर्मचारियों के लिए इस क्वार्टर का निर्माण करीब पचास साल पहले कराया गया था. क्वार्टर में रह रही शिल्पा चौधरी बताती हैं कि जिस तरह से रुक-रुक कर भूकंप के झटके आ रहे हैं, उससे लगता है कि क्वार्टर कभी भी धवस्त हो सकता है. रविवार को आये भूकंप के झटके से दीवारों में दरार आ चुकी है. अब लगता है दूसरी जगह जाना ही पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें