मुजफ्फरपुर: अपर्या सेवा संस्थान ने अपने अभियान के चौथे दिन सोमवार को निलकंठ चौक ब्रह्नापुरा स्थित हरिजन मोहल्ले में शिक्षित बेरोजगार दलित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया, जिसमें महिलाओं को खिलौना बनाने, सिलाई करने, पेंटिंग करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया.
संस्था की कोषाध्यक्ष अर्पणा श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से दलित वर्ग की महिलायें छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के माध्यम अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगी.
इस दलित परिवार के बच्चे गली-कुची में जाकर कूड़ा बिनते है और किसी तरह दो रोटी खाकर पेट भरते है. अब यही महिलाएं अपने बच्चों को शिक्षित कर सकेंगी. मौके पर सचिव प्रेरणा कुमारी, सुधा गुप्ता, बेबी सिंह, श्रीनिवास चौधरी, संगीता कुमारी ने दलित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं में मधु, लता, गीता, नंदनी, शिला, पुष्पा, बिजली, गितांजली, चमकी, देवनी, पलक, मीना, अंजू आदि शामिल थी.