मुजफ्फरपुर. शनिवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के कारण शहर में जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. भय के मारे लोगों का बुरा हाल रहा. इसका असर बीआरए बिहार विवि में भी देखने को मिला. जिस समय भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ, उस समय एकेडमिक स्टाफ कॉलेज स्थित अस्थायी कार्यालय में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे. जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ, सभी कार्यालय छोड़ कर बाहर निकल आये. काफी देर तक कुलसचिव सहित अन्य अधिकारी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज कैंपस में ही रू के रहे. लेकिन जैसे ही भूकंप का दूसरा झटका महसूस हुआ, सभी वापस अपने घर लौट गये. इसके कारण दोपहर साढ़े बारह बजे से ही विवि में अघोषित छुट्टी हो गयी. करीब पौने दो बजे कॉलेज इंस्पेक्टर कला व वाणिज्य डॉ मोहन प्रसाद अपने कार्यालय आये, लेकिन वहां ताला जड़ा देख वे भी वापस लौट गये. इधर, लगातार रू क-रू क कर महसूस हो रहे भूकंप के झटकों के कारण एहतियात के तौर पर हॉस्टल अधीक्षकों ने विवि पीजी ब्वॉयज हॉस्टल में रह रहे छात्रों को अस्थायी तौर पर हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. हालांकि देर शाम तक छात्र हॉस्टल में ही जमे रहे.
Advertisement
विवि बंद, एहतियातन हॉस्टल खाली करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर. शनिवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के कारण शहर में जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. भय के मारे लोगों का बुरा हाल रहा. इसका असर बीआरए बिहार विवि में भी देखने को मिला. जिस समय भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ, उस समय एकेडमिक स्टाफ कॉलेज स्थित अस्थायी कार्यालय में कुलसचिव डॉ विवेकानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement